
कलेक्टर ने सेमरिया का भ्रमण कर नगरीय निकाय निर्वाचन व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
रीवा एमपी:नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा सुचारू चुनाव संचालन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सेमरिया का भ्रमण किया। उन्होंने नगरीय निकाय निर्वाचन के सिलसिलें में सेमरिया में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल, वापसी स्थल, मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शासकीय महाविद्यालय सेमरिया में नामांकन पत्र प्राप्त करने के स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों से नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में संवाद किया। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। पूरे जिले में शांतिपूर्वक मतदान एवं मतगणना सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव के दौरान आवांछित गतिविधियों में लिप्त तथा असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी उम्मीदवार स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ चुनाव लड़ें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। निर्वाचन के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र में सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल तैनात रहेगा। इस दौरान निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।