पालकी समारोह पर आलंदी में जनशिक्षा कार्यक्रम १९ से २१ तक विश्वशांति केन्द्र (आलंदी),माईर्स एमआईटी का आयोजन
पुणे : पालकी प्रस्थान समारोह को लेकर विश्वशांति केन्द्र (आलंदी), माईर्स एमआईटी और श्री क्षेत्र आलंदी-देहू परिसर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में लोकतंत्र, मानवाधिकार, शांति और सहिष्णुता को लेकर सार्वजनिक लोक शिक्षा पहल का आयोजन किया गया है. इसमें व्याख्यान, प्रवचन, कीर्तन, भक्ति संगीत और भजनों का कार्यक्रम श्री संत ज्ञानेश्वर तुकाराम ज्ञानतीर्थ, विश्वरूप दर्शन मंच, श्री क्षेत्र आलंदी में संपन्न होगे.
तीन दिवसीय महोत्सव में शाम ५.३० बजे से ६.३० बजे के सत्र में आलंदी देवाची के संत साहित्य अध्ययनकर्ता हभप आसाराम महाराज बडे, सिद्धिविनायक मानव कल्याण मिशन के अध्यक्ष भागवताचार्य डॉ. तुलशीराम महाराज गुट्टे, आलंदी देवाची के हभप डॉ. रविदास महाराज सिरसाठ के व्याख्यान और प्रवचन होंगे.
शाम ७ से ९ बजे के सत्र में जालना के हभप डॉ. सुदाम महाराज पानेगांवकर, विख्यात कीर्तनकार हभप बाबा महाराज सातारकर की कन्या हभप भगवती दांडेकर (सातारकर) और ज्ञानेश्वरी के अध्ययनकर्ता हभप किसन महाराज साखरे का कीर्तन होगा. साथ ही डॉ. रा.श्री. मोरवंचीकर लिखित समाधीतील स्पंदने पुस्तक का विमोचन होगा.
हर रात ९.१५ बजे से रात ११.३० बजे तक अमोल पटवर्धन, कल्याणी शेट्टी और आदिनाथ कुटे द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा. प्रसिद्ध गायिका गोदावरी मुंडे और रमेशबुवा शेनगांवकर, हभप काशिराम महाराज इडोलीकर तथा हभप दिगंबर महाराज कुटे का सांप्रदायिक संगीत भजन और आलंदी देवाची में संगीत अलंकार राधाकृष्ण गरड गुरूजी तथा सहयोगियो का कार्यक्रम होगा. काकड आरती, हरिपाठ, भजन और ताल मृदंग के साथ एमआईटी हनुमान भजनी मंडल भी होगा.
यह जानकारी विश्वशांति केन्द्र (आलंदी), माईर्स एमआईटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड तथा श्रीक्षेत्र आलंदी देहू परिसर विकास समिति की समन्वयक प्रो. स्वाति कराड-चाटे ने दी.