राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज
शहर के 29 केन्द्रों में 11649 परीक्षार्थी होंगे शामिल
रीवा : राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा आज 19 जून को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गयी है। परीक्षा में शहर के 29 केन्द्रों में 11649 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 डाइट धोबिया टंकी के पास, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-1 डाइट धोबिया टंकी के पास, महरानी लक्ष्मीबाई कालेज ऑफ टेक्नॉलाजी इटौरा बाईपास, टीआरएस कालेज, जय ज्योति स्कूल जेपी नगर, दीप ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरा समान नये बस स्टैण्ड के पीछे, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल नेहरू नगर, बीएनपी मैमोरियल स्कूल जेल रोड, उमादत्त स्मृति हायर सेकेण्डरी स्कूल बनकुइयां रोड ढेकहा, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन, शा. कृषि महाविद्यालय पड़रा, शा. पीके कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा, शा. मार्तण्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-3 सिविल लाइन, शा. मार्तण्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 स्टेडियम के पास, शा. कन्या महाविद्यालय कोठी कम्पाउंड, शा. आदर्श साइंस कालेज सिविल लाइन, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल दीनदयाल धाम पड़रा, सरस्वती साइंस कालेज निराला नगर, सीक्रेटहार्ट कॉन्वेट स्कूल रेलवे स्टेशन रोड, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल चाणक्यपुरी जेपी रोड पड़रा, ज्ञानस्थली विद्यालय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा, बाल भारती स्कूल सिरमौर चौराहा, शा. मार्तण्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल, ज्योति सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नये बस स्टैण्ड के पास, माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाइन स्टेडियम के पास, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल निराला नगर, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जेल रोड, पेंटियम प्वाइंट टेक्नालॉजी कालेज सारकिन होटल के पास एवं रीवा इंजीनियरिंग कालेज परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।