पुणे इंटरनेशनल स्कूल के शत-प्रतिशत रिजल्ट की परंपरा जारी- हुलगेश चलवादी
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया सम्मानित-हुलगेश चलवादी
पुणे : पुणे इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा.
आर्या गवस 94 .6 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया व तन्मय गव्हाणे 93.4 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रहीं और अथर्व नागधने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।और
विश्वभारती विद्यालय अमृता वाघमारे प्रथम ,आदित्य सांवळे द्वितीय पर रहें ।
इसी तरह आंबिका कांबळे ने तृतीय स्थान हासिल किया।
उत्तम सफलता हासिल करने वाले छात्रों को पुणे इंटरनेशनल स्कूल की ओर से सोसायटी के अध्यक्ष हुलगेश चलवादी द्वारा सम्मानित किया गया।उपाध्यक्ष रेणुका चलवादी बसपा महाराष्ट्र महासचिव सुदीप गायकवाड़, प्रधानाचार्य स्मिता लोंढे, सयाली शिंदे, कई माता-पिता और शिक्षक उपस्थित थे।ललिता धावणे, अली हुन्नरे , उर्वी शेठ, प्रमिला जाधव, विजय गायकवाड़, विश्वभारती विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अन्य ने इसके लिए कड़ी मेहनत की।