पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं ने दिखाया दम
महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बना पंचायत चुनाव का मतदान
रीवा एमपी: जिले में पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है। प्रथम चरण में नईगढ़ी मऊगंज तथा हनुमना विकासखण्डों में मतदान कराया गया। इन तीनों विकासखण्डों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। दोपहर तीन बजे तक तीनों विकासखण्डों में कुल 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 51.18 तथा महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.60 रहा। पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं द्वारा अधिक भागीदारी निभाकर दिखाया गया दम महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन गया है। विकासखण्ड नईगढ़ी में दोपहर एक बजे तक कुल 42.32 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 37 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 48.21 रहा। दोपहर 3 बजे तक नईगढ़ी विकासखण्ड में 56.79 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 51.32 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 62.84 रहा।
इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में दोपहर एक बजे तक कुल 44.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पुरूषों का प्रतिशत 39.42 तथा महिलाओं का प्रतिशत 50.22 रहा। मऊगंज में दोपहर 3 बजे तक 58.86 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषों का प्रतिशत 54.37 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 63.75 रहा। विकासखण्ड हनुमना में दोपहर एक बजे तक कुल 41.05 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 34.94 तथा महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 47.74 रहा। हनुमना विकासखण्ड में दोपहर 3 बजे तक 56.03 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 48.74 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 64.01 रहा। तीनों विकासखण्डों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। इसे महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं की जागरूकता का उदाहरण माना जा सकता है। कई पदों में इस चुनाव में पुरूष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक रही। समाज को दिशा देने और समाज का नेतृत्व करने में अब महिलाएं पुरूषों से पीछे नहीं हैं बल्कि कई स्थानों पर तो पुरूषों से आगे निकल गई हैं।