विशाल समाचार राजस्थान की रिपोर्ट-
कार्यालय-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव धौलपुर
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव का छात्राओं ने बोर्ड परिणाम में किया नाम रोशन
उच्च परिणाम देने पर विद्यालय स्टाफ ने छात्राओं का किया भव्य स्वागत
धौलपुर राजस्थान: ग्रामीण क्षेत्र में लगातार इतिहास रचने वाली सरकारी शिक्षण संस्था राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव धौलपुर में सत्र 2021- 22 कक्षा दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 94.84 प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं ने उच्च स्थान प्राप्त किया जिनमें संजना शर्मा ने 94. 83 प्रतिशत , शुभि शर्मा ने 94.17 प्रतिशत, ज्योति ने 79.00 प्रतिशत, आरती कुशवाह ने 75 .17 प्रतिशत, श्वेता बघेला ने 71.67 प्रतिशत अंक बोर्ड परीक्षा में प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस स्थानीय विद्यालय में इन होनहार छात्राओं का विद्यालय स्टाफ के द्वारा स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा जिसमें इन छात्राओं का माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर उत्साहवर्धन कर छात्राओं के मनोवल को बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष व स्थानीय विद्यालय के शिक्षक गंगाराम गुर्जर के द्वारा किया गया।
यहां विद्यालय के डीडीओ श्री अरविन्द कुमार शर्मा ने छात्राओं को मार्गदर्शित करने हेतु अपने विचार रखे, उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं ने विद्यालय के साथ साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है । प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमलता सारास्वत ने उच्च अंक प्राप्त करने पर छात्राओं को धन्यवाद प्रस्तुत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसी प्रकार आगे बढते रहने हेतु प्रेरित किया और कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर सुविधाएं हैं तथा योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण अध्ययन अध्यापन का कार्य कराया जाता है जिससे विद्यालय व विद्यार्थियों का उच्च स्तर का परीक्षा परिणाम रहता है, सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, पुस्तकालय, रीडिंग कोर्नर, गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन एमडीएम , कम्प्यूटर लैब, छात्रवृत्ति सुविधा, कक्षा 1से 8 तक नियमानुसार ट्रान्सपोर्ट वाउचर (वाहन भत्ता), कक्षा 9वींसे फ्री साइकिल व्यवस्था, गार्गी पुरस्कार 75 या 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को देय, इन्स्पायर अवार्ड में चयनित होने पर 10000 रुपए प्रोत्साहन राशि, दिव्यांगजन CWSN विद्यार्थियों को एस्कॉर्ट भत्ता देय, छात्र – छात्राओं हेतु उचित पृथक पृथक शौचालय व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था, हवादार कक्षा कक्ष व्यवस्था, उचित शिक्षण सहायक सामग्री व्यवस्था, स्मार्ट रूम की व्यवस्था,खेल खेल में शिक्षण कार्य, उचित खेलकूद सामग्री, स्काउट गाइड व्यवस्था आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर यहां विद्यालय स्टाफ से हेमलता सारास्वत, हेमन्त शर्मा, उषारानी शर्मा, कमलेश शर्मा, ज्वाला प्रसाद त्यागी,अरूण कुमार, गंगाराम गुर्जर, विजेन्द्र कुमार चौधरी, सत्यप्रकाश,रूपम शर्मा,निशारानी शर्मा, महादेवी बघेला,मनोरमा, राजेश कुमार शर्मा, बृजलता आदि उपस्थित थे।