जिले में दूसरे चरण में कुल 67.27 प्रतिशत हुआ मतदान
जिले में 9 नगर परिषदों में हुआ कुल 76.30 प्रतिशत मतदान
रीवा एमपी: नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रीवा नगर निगम तथा 9 नगर परिषदों में मतदान कराया गया। सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के दौरान दो स्थानों में ईव्हीएम खराब होने से कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा। ईव्हीएम में तत्काल सुधार कराकर मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। दूसरे चरण में जिले में कुल 67.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 68.36 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 66.10 रहा। रीवा नगर निगम में कुल 62.07 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिले के 9 नगर परिषदों में कुल 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर परिषद बैकुंठपुर में कुल 79.49 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 79.95 तथा महिलाओं का प्रतिशत 78.98 रहा। नगर परिषद चाकघाट में कुल 75.78 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 76.82 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 74.69 रहा। नगर परिषद डभौरा में कुल 69.33 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 66.58 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 72.34 रहा। नगर परिषद गोविंदगढ़ में कुल 76.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 75.68 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 77.62 रहा।
नगर परिषद गुढ़ में कुल 76.83 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 75.36 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 78.42 रहा। नगर परिषद मनगवां में कुल 80.73 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 80.56 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 80.91 रहा। नगर परिषद सेमरिया में कुल 79.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 81.03 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 78.36 रहा। नगर परिषद सिरमौर में कुल 79.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 77.91 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 80.48 रहा। नगर परिषद त्योंथर में कुल 74.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 73.54 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 75.86 रहा। इनकी मतगणना 20 जुलाई को निर्धारित मतगणना केन्द्रों में की जाएगी।