आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा-
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण
मतगणना केन्द्र में केवल प्रवेशपत्रधारियों को ही निर्धारित स्थलों से मिलेगा प्रवेश – कलेक्टर
रीवा एमपी: रीवा नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पदों के मतों की गणना 20 जुलाई को प्रात: 9 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रीवा में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी। कलेक्टर मनोज पुष्प ने मतगणना केन्द्र तथा परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्तियों को ही निर्धारित स्थल से मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों, उनके एजेंट, पत्रकारों तथा मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों एवं व्यवस्थाओं में तैनात अन्य अमले को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अधिकारी-कर्मचारी अपने विभागीय प्रवेश पत्र भी साथ रखें। मतगणना दो कक्षों में कुल 45 टेबलों में पांच चक्रों में की जाएगी। प्रथम कक्ष में क्रमांक एक से 30 तक तथा दूसरे मतगणना कक्ष में क्रमांक 31 से 45 तक टेबल लगाई गई हैं। इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ईव्हीएम पहुंचाने के लिए अलग-अलग दल तैनात किए गए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि प्रात: 8.50 बजे ईव्हीएम का स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। प्रात: 9 बजे से मतगणना का कार्य आरंभ होगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। उनकी गिनती शुरू होने के साथ ही ईव्हीएम के मतों की गिनती शुरू हो जाएगाी। प्रत्येक चक्र के बाद मतों का सारणीकरण करके पार्षद पद एवं महापौर पद के मतों की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक चक्र के बाद उम्मीदवारों के मतों की जानकारी मीडिया सेंटर में पत्रकारों को दी जाएगी। पत्रकार अपने प्रवेश पत्र के साथ मीडिया सेंटर तक अपने मोबाइल फोन ले जा सकते हैं। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन तथा वीडियो कैमरा का ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों के लिए पार्किंग इंजीनियरिंग कालेज परिसर में की गई है। अधिकारी-कर्मचारी गेट क्रमांक 4 से प्रवेश कर अपने वाहन पार्किंग में रखकर पॉलिटेक्निक कालेज में प्रवेश करेंगे। उम्मीदवारों, जनप्रतिनिधियों तथा अन्य व्यक्तियो के लिए गेट क्रमांक 3 से प्रवेश कर वाहन पार्किंग करनी होगी। पॉलिटेक्निक कालेज में अधिकारियों-कर्मचारियों, मतगणना कर्मचारियों, पत्रकारों, उम्मीदवारों तथा उनके एजेंटों के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। मतगणना संबंधी सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी तथा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने मतगणना कक्ष, पार्किंग स्थल, मीडिया कक्ष, प्रेक्षक कक्ष, सारणीकरण कक्ष का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।