रीवा

रीवा नगर निगम की मतगणना संपन्न महापौर पद पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के अजय मिश्रा हुए निर्वाचित घोषित

रीवा नगर निगम की मतगणना संपन्न महापौर पद पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के अजय मिश्रा हुए निर्वाचित घोषित

रीवा एमपी: नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रीवा नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पदों के लिए मतदान कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज में मतगणना संपन्न हुई। कुल 13 चक्रों में मतगणना पूरी होने के बाद महापौर पद पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री अजय मिश्रा बाबा निर्वाचित घोषित किए गए। श्री मिश्रा को कुल 48011 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रबोध व्यास को 37710 मत प्राप्त हुए। इसमें ईव्हीएम डाकमत पत्रों की में मिले मत शामिल हैं। रिटर्निंग ऑफीसर एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। घोषित परिणामों के अनुसार अन्य उम्मीदवारों में श्री जयप्रकाश कुशवाहा जेपी को 6008, इंजीनियर दीपक सिंह आम आदमी पार्टी को 8387, सीएम गुप्ता को 913, श्री कृष्ण गुप्ता एडवोकेट को 1191, रामचरण शुक्ल को 392, अब्दुल बखाती अंसारी को 1491, एडवोकेट देवेन्द्र शुक्ला को 211, कुंवर धनंजय सिंह को 489, नुरूल हसन खान को 166, प्रेमनाथ जायसवाल को 179, डॉ शैलेन्द्र कुमार सोनी को 130 मत मिले। नोटा में कुल 596 मत दर्ज हुए।

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रात: 9 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। कलेक्टर तथा उम्मीदवारों के एजेंटों की उपस्थिति में प्रात: 8.50 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया। मतगणना कक्ष क्रमांक एक में 30 टेबलों तथा कक्ष क्रमांक दो में क्रमांक 31 से 45 टेबलों में मतगणना शुरू हुई। मतगणना के समय राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आरआर गंगारेकर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी, उम्मीदवार, उनके एजेंट तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button