शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
यूरिया को जिला कृषि अधिकारी के अधीन श्री नन्द किशोर प्राविधिक सहायक/प्रभारी केन्द्रीय बीज भण्डार, को हस्तगत करते हुए उक्त यूरिया को केन्द्रीय बीज भण्डार, इटावा के गोदाम में रखवाना सुनिश्चित
इटावा यूपी: जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया है कि जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा ट्रक संख्या यू० पी० 83 सी टी 7054 में लदी हुई 650 बोरी (चम्बल फटि०एण्ड कैमिकल कम्पनी) सुरक्षित स्थान केन्द्रीय बीज भण्डार, इटावा पर रखवाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होने थानाध्यक्ष, बढपुरा से अपेक्षा व्यक्त की है कि उक्त यूरिया को जिला कृषि अधिकारी के अधीन श्री नन्द किशोर प्राविधिक सहायक/प्रभारी केन्द्रीय बीज भण्डार, को हस्तगत करते हुए उक्त यूरिया को केन्द्रीय बीज भण्डार, इटावा के गोदाम में रखवाना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया है कि उक्त वाहन थाना बढपुरा में पंजीकृत मु० अ० स० 07/2022 धारा 3/7 म्ब ।ब्ज् से सम्बन्धित ट्रक संख्या यू० पी० 83 सीटी 7054 में लदी हुई 650 बोरी यूरिया जो खुले स्थान पर उक्त ट्रक खडा रहने से बरसात के मौसम में उक्त यूरिया क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना हेतु सुरक्षित स्थान पर रखवाने हेतु अनुरोध किया है।