पूणेविजनेस

टाटा मोटर्स को सीईएसएल टेंडर के तहत दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से 1500 इलेक्ट्रिक बसों का प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला

टाटा मोटर्स को सीईएसएल टेंडर के तहत दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से 1500 इलेक्ट्रिक बसों का प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला

महत्‍वपूर्ण आकर्षण :
दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के लिये अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है
टाटा मोटर्स 1500 एयर-कंडीशंड, लो-फ्लोर 12-मीटर की इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन एवं रख-रखाव करेगी
टाटा स्‍टारबस इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिये अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी और खूबियाँ हैं

पुणे: भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स को कंवर्जेन्‍स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के बड़े टेंडर के तहत दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) से 1500 इलेक्ट्रिक बसों का प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है। इस अनुबंध के अनुसार टाटा मोटर्स द्वारा एयर-कंडीशंड, लो-फ्लोर, 12-मीटर की फुली-बिल्‍ट इलेक्ट्रिक बसों की 12 वर्षों तक आपूर्ति, परिचालन एवं रख-रखाव किया जाएगा। टाटा स्‍टारबस इलेक्ट्रिक बसें स्‍थायी, पर्यावरण के अनुकूल और सस्‍ते सार्वजनिक परिवहन के लिये अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी की पेशकश करती हैं और यात्रियों की सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा के लिये आधुनिक खूबियों से सुसज्जित हैं।

इस अवसर पर दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के एमडी, आईएएस श्री नीरज सेमवाल ने कहा, “हम टाटा मोटर्स के लिये 1500 इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर की पुष्टि करते हुए बेहद खुश हैं। पर्यावरण-हितैषी बसों के आने से बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी और दिल्‍ली के लाखों नागरिकों को फायदा होगा। डीटीसी यात्रियों और बड़े पैमाने पर समाज के फायदे के लिये नई तकनीकों की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध बना हुआ है।”

कंवर्जेन्‍स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) की एमडी एवं सीईओ सुश्री महुआ आचार्य ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि डीटीसी ने सीईएसएल के ग्रैण्‍ड चैलेंज के तहत इलेक्ट्रिक बसों के लिये अपना सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है। दिल्‍ली सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों को अपनाये जाने में बेहतरीन नेतृत्‍व किया है। सौभाग्‍य से हमें इसका फायदा मिला है और हम टाटा मोटर्स के उदार सहयोग के लिये उन्‍हें धन्‍यवाद देते हैं।”

इस यादगार अवसर पर टाटा मोटर्स की प्रोडक्‍ट लाइन- बसेस के वाइस प्रेसिडेंट श्री रोहित श्रीवास्‍तव ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक बसों के लिये डीटीसी का सबसे बड़ा ऑर्डर पाकर बहुत खुश हैं। इन बसों की आपूर्ति से डीटीसी के साथ हमारी भागीदारी और भी मजबूत होगी और दिल्‍ली शहर में जन-साधारण के पर्यावरण-हितैषी यातायात को सहायता मिलेगी। हम भारत में सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाने और भविष्‍य के वाहनों को डिजाइन करने में सस्‍टेनेबिलिटी को सबसे अधिक महत्‍व देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”
टाटा मोटर्स भारत में पर्यावरण-हितैषी यातायात को लाने में सबसे आगे रही है। कंपनी की अत्‍याधुनिक शोध एवं विकास सुविधाओं ने वैकल्पिक ईंधन प्रौद्योगिकी से सक्षम अभिनव समाधानों को तैयार करने के लिये लगातार काम किया है, जैसे बैटरी-इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्‍नोलॉजी। टाटा मोटर्स ने अभी तक भारत के कई शहरों में 650 से ज्‍यादा इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है, जो कुल मिलाकर 39 मिलियन किलोमीटर से ज्‍यादा चल चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button