राजस्थानहादसा

शादी की खुशी में किया फायर, गोली लगने से दूल्हे के फुफेरे भाई की मौत, इकलौता बेटा था

शादी की खुशी में किया फायर, गोली लगने से दूल्हे के फुफेरे भाई की मौत, इकलौता बेटा था

धौलपुर में हर्ष फायरिंग में युवक की मौत: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके के पुरैनी का पुरा गांव में शादी के दौरान खुशी में फायरिंग (Harsh firing) करना महंगा पड़ गया. लगन टीका के समय की गई इस हर्ष फायरिंग में दूल्हे के फुफेरे भाई की गोली लगने से मौत हो गई. इससे शादी के घर में मंगल गीतों की जगह कोहराम मच गया. जानें कैसे हुआ ये सब.

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली घटना (Heart-wrenching incident) सामने आई है. यहां शादी समारोह के दौरान लगन टीका कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग (Harsh firing) करते समय गोली दूल्हे के फुफेरे भाई को लग गई. गोली लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना से पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. गोली लगने से मारा गया युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सैंपऊ थानाप्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया की घटना पुरैनी का पुरा गांव में रविवार रात को हुई. वहां राजकुमार कुशवाह के पुत्र टिंकू की शादी थी. 23 जून को कंचनपुर थाना इलाके के काशपुरा गांव में बारात जानी थी. इस शादी में टिंकू की बुआ का लड़का अशोक (22) भी आया हुआ था. रविवार को देर शाम को घर पर लगन टीके की रस्म अदा की जा रही थी. वधू पक्ष की ओर से वर को फलदान किया जा रहा था. दूसरी तरफ डीजे पर काफी संख्या में युवक डांस कर रहे थे. परिवार में हंसी खुशी का माहौल था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button