इटावा

जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलक्टेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की समीक्षा में दिये। उन्होने समीक्षा में टीकाकरण में खराब प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए

जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलक्टेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की समीक्षा में दिये। उन्होने समीक्षा में टीकाकरण में खराब प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए

इटावा यूपी: परिवार नियोजन की प्रगति में सुधार लाये जाने, टीकाकरण हेतु प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित सत्र आयोजित किये जाने, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की प्रगति में सुधार लाये जाने, डियू लिस्ट अपटेड किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलक्टेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की समीक्षा में दिये। उन्होने समीक्षा में टीकाकरण में खराब प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एमओआईसी को निर्देशित किया कि कार्य योजना बनाकर नियमित रूप से टीकाकरण का सत्र आयेाजित किये जाये साथ ही इसका समय समय पर सुपरवीजन किया जाये ताकि टीकाकरण की प्रगति में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कोल्ड चैन अपडेट की जाये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आशा, ए०एन०एम०द्वारा अभियान चलाकर डाटा तत्काल उपलब्ध कराया जाये एवं टीकाकरण समय से करवाया जाये। जिलाधिकारी द्वारा कोविड वैक्सीन में अच्छी रैंकिंग होने पर प्रशन्नता व्यक्त की गयी।
उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि जिनके द्वारा कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया गया है और दूसरी डोज डियू हो गयी है उन्हें उनके द्वारा दिये गये मोबाइल पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने हेतु सूचित किया जाये। ताकि दूसरी डोज लगवाकर अपने को सुरक्षित कर सके।
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान की समीक्षा में प्रगति कम पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को शत प्रतिशत भुगतान किया जाये इसमे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्हाेंने ने कहा कि डियू लिस्ट अपडेट की जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्री निवास यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button