जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की संयुक्त अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित की
सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की संयुक्त अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित की गई। जिलापदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के आलोक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार से स्वतंत्रता दिवस के संबध में प्राप्त दिशा निर्देशों के संबध में विस्तार से जानकारी दी गई। झंडोतोलन का मुख्य समारोह कार्यक्रम डुमरा परेड मैदान में आयोजित होगा। समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को ई-कार्ड के माध्यम से ही आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को ई-आमंत्रण भेजा जाएगा। कोरोना को देखते हुए विभिन्न विभागों के द्वारा निकाली जाने वाली झाँकियों का प्रदर्शन को लेकर यह निर्णय लिया गया कि गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में झांकिया निकाली जाएगी। समारोह परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग कायम रखा जाएगा। परेड में सैप के जवान, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल,बीएमपी एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल होंगे। बच्चों से संबंधित एन0सी0सी0 एवं स्कॉउट को परेड शामिल नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेगा। समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाएगा। समारोह के पूर्व एवम बाद में पूरे मुख्य स्थल का सेनेटाइजेशन किया जाएगा। शहरी क्षेत्र , मुख्य कार्यक्रम स्थल एवम महापुरषों की मूर्तियों, स्मारकों आदि की साफ-सफाई की जबाबदेही नगर आयुक्त नगर निगम सीतामढ़ी को दी गई है।महादलित टोलों में पूर्व की भांती पदाधिकारियो की उपस्थिति में महादलित टोलो के बुजुर्ग झंडोतोलन करेंगे। डीएम-एसपी भी महादलित टोलो के झंडोतोलन समारोह में शामिल होंगे।मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मास्क उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम स्थल में भाग लेने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया । बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जाँच कृष्ण प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता, सिविल सर्जन ,ओएसडी प्रशांत कुमार, डीएसपी मुख्यालय राम कृष्णा, राकेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता सौरभ कुमार, वरीय उप समाहर्ता नीलम कुमारी, सोनी कुमारी, इति चतुर्वेदी, शशि भूषण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर राकेश कुमार , सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।