जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नीता कोल तथा उपाध्यक्ष पद पर प्रणव प्रताप सिंह हुए निर्वाचित
रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर श्रीमती नीता कोल तथा उपाध्यक्ष पद पर श्री प्रणव प्रताप सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने चुने गए अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया गया। पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर ने निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई। सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सीधे मुकाबले में 23 मत पाकर श्रीमती नीता कोल विजेता रहीं। जबकि सुमन विकास कोल को 9 मत मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन में सीधे मुकाबले में श्री प्रणव प्रताप सिंह 23 मत पाकर विजयी हुए। जबकि पूर्णिमा तिवारी को 9 मत प्राप्त हुए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके झा, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय उपस्थित रहे।