कलेक्टर ने महापौर एवं निर्वाचित पार्षदों को दिलाई शपथ
रीवा एमपी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने पद्मधार पार्क में आयोजित समारोह में नगर पालिक निगम रीवा के नव निर्वाचित महापौर श्री अजय मिश्रा एवं 19 नव निर्वाचित पार्षदों को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं शहरवासी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने समारोह में वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद श्री धनेन्द्र सिंह बघेल, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती अनीता उमेश वर्मा, वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद श्रीमती रश्मि विनोद शर्मा, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद श्री रवि तिवारी, वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद श्रीमती नीतू अशोक पटेल (झब्बू), वार्ड क्रमांक 23 की पार्षद श्रीमती रफीकुन शहनाज अंसारी, वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद श्रीमती जरीना बेगम, एवं वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद ऋषिकेश त्रिपाठी (स्वतंत्र शर्मा) को पद की शपथ दिलाई।
समारोह में वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद श्री मनीष नामदेव मन्नु, वार्ड क्रमांक 30 की पार्षद श्रीमती रूकसाना मो. हनीफ, वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद श्रीमती रमा दुबे, वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद श्रीमती नजमा बेगम, वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद श्रीमती सूफिया बेगम, वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद श्रीमती गायत्री लखन खण्डेलवाल, वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद सुश्री आरती बक्सरिया, वार्ड क्रमांक 41 की पार्षद श्रीमती सूफिया सहफूज खान, वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्री गुलाम अहमद, वार्ड क्रमांक 44 की पार्षद श्रीमती अर्चना अमृतलाल मिश्रा एवं वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद श्री गंगा प्रसाद यादव को शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में अपने उद्बोधन में महापौर अजय मिश्रा ने कहा कि रीवा शहर को सभी के सहयोग से साफ-सुथरा, सर्व सुविधा संपन्न शहर बनाया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रीवा को महानगर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रीवा शहर में महापौर हेल्पलाइन शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह का समापन हुआ।