आधार संग्रहण संबंधी बैठक संपन्न
रीवा एमपी: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं का आधार नम्बर डाटा संग्रहण अभियान एक अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। इस संबंध में जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों की बैठक अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के आधार नम्बर डाटा संग्रहण अभियान में बीएलओ द्वारा हर घर जाकर फार्म 6 ख में जानकारी संग्रहीत की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने आधार नम्बर को एनव्हीएसपी पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन से स्वयं भी दर्ज कर सकते हैं। निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की अर्हता तिथि पहले एक जनवरी रखी गई थी किन्तु अब वर्ष में एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई तथा एक अक्टूबर को अर्हता तिथि मानी जाएगी। इन तिथियों में जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे उन्हें अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वाने की पात्रता होगी। बैठक में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने सहित एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरण के लिए उपयोगिता फार्मों के संशोधन की जानकारी भी दी गई। अपर कलेक्टर ने बताया कि एक जनवरी 2023 की स्थिति में नामावली का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर को एवं अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को होगा। विशेष कैंप 12, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को लगाए जाएंगे। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों से जिले के सभी 2013 मतदान केन्द्रों में अपने बीएलए नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया।