राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपद स्थित ई०वी०एम० व वी०वी०पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया
इटावा यूपी: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपद स्थित ई०वी०एम० व वी०वी०पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वेयर हाउस में रखी मशीनों की सुरक्षा मे तैनात पुलिस बल की जानकारी ली साथ ही साथ उन्होनेें वेयर हाउस में निगरानी के उद्देश्य से लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नरायण सिंह सहित सम्बन्धित कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ई०वी०एम० व वी०वी०पैट वेयर हाउस में ई०वी०एम०व वी०वी०पैट रखी गई है। वर्तमान में वेयर हाउस के अन्दर विधान सभा सामान्य निवार्चन – 2022 के उपरान्त पंचकुला, हरियाणा में कुछ ई०वी०एम०, वी०वी०पैट व कन्ट्रोल यूनिट भेजे जाने के उपरान्त अवशेष बची मशीनें रखी है। वेयर हाउस में रिजर्व व खराब मशीनें भी रखी है। उन्होने बताया कि वेयर हाउस में दो तल है, जिसमें से भूतल पर 201- विधान सभा भरथना (अ०जा०) तथा 200- विधान सभा इटावा सदर की मशीनें रखी है तथा प्रथम तल पर 199- विधान सभा जसवन्त नगर के अतिरिक्त रिजर्व व खराब मशीनें रखी गई है। उन्होने बताया कि वर्तमान में वेयर हाउस के अन्दर 2555 वोटिंग यूनिट, 2039 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1670 वी0 वी0 पैट मशीनें रखी है।