जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मध निषेध से सबंधित की गई समीक्षात्मक बैठक*
विशाल समाचार टीम सीतामढी
जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मध निषेध से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में गिरफ्तारी, अवैध शराब की जब्ती, शराब विनिष्टिकरण,राजसात एवं अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी प्रतिवेदन पर समीक्षा की गई। वही न्यायलय, समाहर्ता सीतामढ़ी एवं न्यायालय द्वारा मद निषेध अधिनियम के अंतर्गत किए गए अधिहरन वादों में राजसात से संबंधित उत्पाद एवं पुलिस विभाग के प्रतिवेदन के अधिहरण हेतु प्राप्त प्रस्तावों, सुनवाई की स्थिति के आधार पर अभिलेखों की संख्यात्मक विवरणी, अभिलेखों की संख्या जिसमें अंतिम आदेश पारित हो चुका है पारित अंतिम आदेश के आधार पर राज सातवाहन एवं अन्य वाहन नीलम वाहनों की समीक्षा की गई। बताया कि अगस्त माह में 960 छापेमारी की गई है जिसमें 541 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इन लोगों के पास से करीब 10300 लीटर देशी एवं विदेशी चुलाई शराब आदि जप्त किया किया गया है। साथ ही अगस्त माह में शराब के परिवहन में प्रयोग किए जाने वाले 93 वाहनों को जप्त किया गया है। अभी तक जिले में 2743 वाहनों को नीलाम कराया गया है। जिससे 4 करोड़ 85 लाख रुपए का राजस्व की प्राप्ति हुई है। मद्य निषेध उत्पाद नियमावली 2022 के तहत समाहर्ता, एसडीओ/एसडीसी न्यायालय द्वारा इंश्योरेंस वैल्यू को 50 प्रतिशत जुर्माना लगाकर 77 वाहनों को छोड़ा गया है जिससे 32 लाख 50 हजार राजस्व की प्राप्ति हुई है। साथ ही दो भूमि भवनों को भी विमुक्त किया गया है। जिससे 2 लाख 40 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है। वही जप्त शराब का शत प्रतिशत विनिष्टिकरण हेतु पुलिस एवं उत्पाद अधीक्षक को जिला पदाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के साथ समय-समय पर औचक जांच चलाने का निर्देश दिया गया। पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग द्वारा कुल छापेमारी कुल दर्ज अभियोग, कुल गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या शराब विनिष्टिकरण, अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी, कुल छापेमारी, कुल गिरफ्तार व्यक्ति, जप्त शराब, जप्त वाहन के साथ ब्रेथ एनालाइजर से जांच किए गए व्यक्तियों की संख्या एवं मुसहर टोलियो, पासी टोलियो एवं वेनरेबल टोलो अड्डो पर छापेमारी को लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत उन्होंने निर्देश दिया कि शराब कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं लंबित वादों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। साथ ही उन्होंने अन्य मामलों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अधीक्षक मद निषेध प्रदीप कुमार, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी, ओएसडी प्रशांत कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी सुमन,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलसंड,अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुपरी विनोद कुमार उपस्थित थे।