लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में चुनाव कार्य मे लगाए गए कर्मियों के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित मेडीकल बोर्ड
सीतामढ़ी विशाल समाचार: लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में चुनाव कार्य मे लगाए गए कर्मियों के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित मेडीकल बोर्ड द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उक्त जॉच स्थानीय परिचर्चा भवन में चल रही है। कार्मिक कोषांग के द्वारा जानकारी दी गई कि कल 02 मई 2024 जांच की अंतिम तिथि है। चुनाव कार्य मे जिन कर्मियों की ड्यूटी लगी है और उनके द्वारा ड्यूटी करने में स्वास्थ्य कारणों से असमर्थता प्रकट की जा रही है और उनके द्वारा पूर्व में आवेदन दिया गया हैं वे कल भी मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपनी जांच करवा सकते है।