रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !
महामारी में नवाचार श्रेणी में विजेता चुना गया बिहार !
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित कई हुए सम्मानित !
कोरोना काल में लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान !
शंखनाद ब्यूरो नई दिल्ली :
कोरोना काल में लोगों के खाते में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बिहार एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुआ है। राष्ट्रपति के हाथों बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू, एनआईसी के अधिकारी शैलेश कुमार श्रीवास्तव व नीरज कुमार तिवारी ने यह सम्मान प्राप्त किया है। केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में विजेताओं को सम्मानित किया गया है। कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन के दौरान बिहार के नागरिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के इस सराहना से बिहार एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। बता दें कि मुख्यमंत्री सचिवालय आपदा प्रबंधन विभाग व एनआईसी कोकोरो ना काल में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए महामारी में नवाचार श्रेणी में विजेता चुना गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे राज्य के लोगों को 100 समय राहत पहुंचाई गई साथ ही कुरौना काल में सहायता मोबाइल ऐप के माध्यम से 21 लाख से अधिक लोगों को वित्तीय सहायता पहुंचाई गई। इतना ही नहीं एक करोड़ 64 लाख राशन कार्ड रखने वाले परिवारों को 3 महीने का अग्रिम राशन प्रदान किया गया और ₹1000 वित्तीय सहायता भी दी गई। क्वॉरेंटाइन अवधि में उनके भोजन आवासन एवं चिकित्सीय जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। बाहर से वापस आए श्रमिकों को मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में रोजगार भी मुहैया कराया गया।