दुश्मनों की नींद उडाने वाला वलसाली महाबली योद्धा महाराष्ट्र को समर्पित- आनंद भैय्या रेखी
दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र के लिए एक गौरवशाली वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की याद में जो मुंबई को समर्पित किया वह एक इतिहास की वात जो सदा सदा यादगार रहेगा ।
और महाराष्ट्र के लिए गर्भ की वात है। हम आपको वता दें कि
छत्रपति वीर शिवाजी महाराज ने इस समुद्री सामर्थ्य के दम पर ऐसी नौसेना का निर्माण किया, जो दुश्मनों की नींद उड़ाकर रखती देगी ।
थोडा सार
जब अंग्रेज भारत आए, तो वो भारतीय जहाजों और उनके जरिए होने वाले व्यापार की ताकत से घबराए रहते थे।
रामधारी सिंह दिनकर जी ने अपनी कविता में लिखा था-
नवीन सूर्य की नई प्रभा, नमो, नमो।
नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो…
शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा स्वावलंबन और स्वाभिमान इन 5 मूल मंत्रों को समाज तक पहुचाकर हम सुखी महाराष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर है।
इस ध्वज वंदना के साथ मैं ये नया ध्वज नौसेना के जनक छत्रपति वीर शिवाजी महाराज को समर्पित करता हूं।
इसका भारतीय जनता पार्टी के युवा राष्टीय नेता आनंद भैय्या रेखी ने देश के प्रधानमंत्री का दिल से सवागत और अभार व्यक्त किया ।