मेरा सबाल वित्त मंत्री सीतारामन से क्या पोस्टर लगवा खर विज्ञापन करना कहा तक उचित है … जबाव दो
‘राशन की दुकानों पर PM मोदी की फोटो लगाओ’, वित्त मंत्री के बयान पर TRS ने सिलेंडर पर तस्वीर चिपकाई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala
Sitharaman) अपने तेलंगाना दौरे के कारण चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर सीतारामन का एक वीडियो सामने आया है. 2 सितंबर को जहीराबाद के बिरकूर गांव में वित्त मंत्री राशन दुकानों (पीडीएस) पर निरीक्षण के लिए पहुंचती हैं. उसी दौरान वो पीडीएस लाभार्थियों से पूछती हैं कि जो चावल मार्केट में 35 रुपये में बिक रहा है उसके लिए आप कितना भुगतान कर रहे हैं. उनमें से कुछ लोग जवाब देते हैं, “एक रुपये.” इसी पर निर्मला सीतारामन वहां मौजूद कामारेड्डी के डीएम जितेश वी पाटिल से पूछती हैं कि बाकी 34 रुपये में राज्य सरकार कितना खर्च उठाती है.
डीएम रुककर जवाब देना शुरू करते हैं, लेकिन सीतारामन उन्हें फटकार लगाती नजर आती हैं. वो पूछती हैं,
“कलेक्टर, आप मुझे सही से जवाब दें. आप तेलंगाना कैडर के IAS अधिकारी हैं… क्या आपको जवाब देने के लिए सोचना पड़ेगा? मेरे मीडिया से बात करने से पहले आप आधे घंटे में इसके बारे में सोच लें. मैं उन्हें बता सकती हूं कि कलेक्टर भी तुरंत जवाब नहीं दे पाए.”
फिर वित्त मंत्री ने बताया कि पीडीएस में चावल की कीमत 35 रुपये प्रति किलो है. इसमें सब्सिडी का 29 रुपये केंद्र सरकार खर्च करती है, राज्य सरकार चार रुपये देती है और राशन कार्डधारक एक रुपये देते हैं. सीतारामन ने कहा कि मार्च-अप्रैल 2020 से ना ही राज्य सरकार से पैसा मांगा जा रहा है और ना ही लाभार्थियों से, यानी कि केंद्र सरकार स्वयं ही बिना किसी योगदान के जनता को मुफ्त चावल उपलब्ध करा रही है.
PM मोदी की तस्वीर लगाएं- निर्मला
इसके बाद सीतारामन कहती हैं कि सबकुछ फ्री उपलब्ध कराने के बावजूद जब प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने को कहा गया तो उन्होंने (तेलंगाना सरकार) इसे होने नहीं दिया. सीतारामन ने आरोप लगाया कि उन्होंने पोस्टर को फाड़ दिया. इसके बाद वित्त मंत्री डीएम को कहती हैं कि वो ये सुनिश्चित करें कि जिले की हर राशन दुकान पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी हो. वो कहती हैं,
“हमारे लोग यहां आएंगे और पोस्टर लगाएंगे. जिलाधिकारी के रूप में आप यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे हटाया नहीं जाएगा या उसे फाड़ा नहीं जाएगा.”