रिपोर्ट

शिवहर:-मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत, 9 लाभुकों को दिया गया चाभी!

समीर कुमार झा की रिपोर्ट !

प्रखंड परिसर में दूरस्थ आबादी को शहरों तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की योजना अंतर्गत चिन्हित लाभुकों के लिए सातवें चरण के अंतर्गत वाहन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शिवहर प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत 9 लाभुकों के बीच टैंपू का चाबी सौंपा है. शिवहर प्रखंड परिसर में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी भवन में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत डीएम अवनीश कुमार सिंह ने करीब 9 लाभुकों के बीच टेंपो का चाबी सौंपा है. डीएम ने सभी लाभुकों के बीच चाबी सौंपते हुए सभी टेम्पू को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किए. टैंपू का चाबी पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया की विगत वर्ष हमलोग मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में पूरे बिहार में 34 वें स्थान पर थे लेकिन अब हमलोग पूरे बिहार में दूसरे स्थान पर पहुँच गए है. डीएम ने कहा जिस तरह से हमलोग तेजी से कार्य कर रहे है बहुत जल्द पूरे बिहार में शिवहर जिला मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में प्रथम स्थान प्राप्त कर लेगा. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया शिवहर प्रखंड क्षेत्र में अब तक मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत कुल 58 लाभुकों के बीच टेम्पू के चाभी का वितरण किया गया. मौके पर शिवहर बीडीओ राकेश कुमार भी मौजूद थे. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया 9 लाभुक में मोहम्मद सलाम सुगिया कटसरी, रामबाबू साह खेरवा दर्प, गुल मोहम्मद सरसोला खुर्द, संदीप कुमार कुशहर, मोहम्मद तनवीर आलम हरनाही, संजय पासवान मिर्जापुर धोबाही, मोहम्मद अशरफ अली मिर्जापुर धोबाही, सुधीर कुमार मथुरापुर कहतरवा व सतीश कुमार मथुरापुर कहतरवा के बीच दिया गया. वही वाहन चालक ने बताया की आज टेम्पू पाकर हमलोग बहुत खुश है. लॉक डाउन के समय हमलोग का आमदनी खत्म हो गया था अब टेम्पू के माध्यम से हमलोग अपना परिवार का परिवरिस करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button