रिपोर्ट

पलामू:-नव वर्ष पर सीआरपीएफ ने दो पहिया वाहन चालकों के बीच किया हेलमेट, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण!

शंखनाद ब्यूरो झारखंड:

सीआरपीएफ हमेशा अपने देश और देशवासियों की सुरक्षा की चिंता करती है: जितेंद्र

नए वर्ष की जश्न में जहां पूरा देश डूबा हुआ है। लोग अपने-अपने तरीके से खुशियां मना रहे हैं। वहीं सीआरपीएफ 134 बटालियन ने नए वर्ष के प्रथम दिन को अनोखे अंदाज में मनाया । सीआरपीएफ 134 बटालियन के सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह की अगुवाई में बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, मास्क, सैनिटाइजर और गुलाब का फूल देकर उ
सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पलामू जिले के मेदनीनगर स्थित जीएलए कॉलेज के मेन गेट पर आयोजित हेलमेट वितरण समारोह में हेलमेट लेने के लिए लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। सीआरपीएफ 134 बटालियन के सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के साथ साथ कई जवान लोगों को हेलमेट पहना कर उन्हें मास्क सेनीटाइजर देने के साथ-साथ गुलाब का फूल दे रहे थे। कुछ देर के लिए वातावरण काफी खुशनुमा हो गया था। मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा अपने देश और अपने देश में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की चिंता करते रहती है नए वर्ष में लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचे यही यही वजह है कि वाहन चालकों को हेलमेट दे रहे हैं। साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर दे रहे हैं। गुलाब का फूल देखकर प्यार भी बांट रहे हैं, ताकि वे समझे कि सीआरपीएफ हमेशा उनके साथ खड़ी है और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। मौके पर सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज सिंह समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button