वोकल फॉर लोकल’’ सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 23 सितम्बर, 2022 से दिनांक 25 सितम्बर, 2022 तक ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी इटावा क्लब के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित की जा रही
इटावा : उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सुधीर कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन एवं आयुक्त एवं निदेशक उद्योग ओडीओपी प्रकोष्ठ लखनऊ उ0प्र0 के निर्देशानुपालन में ’’वोकल फॉर लोकल’’ सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 23 सितम्बर, 2022 से दिनांक 25 सितम्बर, 2022 तक ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी इटावा क्लब के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में बायर-सेलर मीट का भी आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त ओडीओपी से सम्बन्धित हस्तशिल्पियों/उद्यमियों/व्यापारियों से अनुरोध किया है कि उक्त प्रदर्शनी में निःशुल्क स्टाल आबन्टन हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एस0डी0 फील्ड इटावा में सम्पर्क करने का कष्ट करें। इस प्रदर्शनी के अतिरिक्त उक्त स्थल पर ही दिनांक 23-09-2022 को एम एस एम ई कार्यालय कानपुर के सौजन्य से एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वरोजगार से सम्बन्धित केन्द्रीय एवं राज्य सरकार तथा बैंक द्वारा ऋण सम्बन्धी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने आत्मनिर्भर बनने के इच्छुक शिक्षित नवयुवकों/नवयुवतियों/भावी उद्यमियों एवं व्यापारियों को उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया है।