मनोविकास प्रकाशन द्वारा शनिवार (24 तारीख) को
‘माध्यम कल्लोळ’ पुस्तक का विमोचन एवं मुक्तसंवाद
पुणे: मनोविकास प्रकाशन द्वारा लेखिका नीलांबरी जोशी ने लिखी ‘माध्यम कल्लोळ’ किताब का विमोचन और मीडिया कर्मियों के साथ मुक्तसंवाद का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम शनिवार (24 सितंबर) को शाम 6.00 बजे टिळक रोड स्थित मराठा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पद्मजी हॉल में होगा।
किताब विमोचन के बाद अभिनेता गिरीश कुलकर्णी, नाट्य निर्देशक एवं अभिनेता अतुल पेठे, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया विद्वान समीरण वाळवेकर, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक रवि आमले के साथ नीलांबरी जोशी मुलाकात करेंगी, जिससे विभिन्न मीडिया के उपर चर्चा होगी, ऐसी जानकारी मनोविकास प्रकाशन के निदेशक अरविंद पाटकर ने दी।
अरविंद पाटकर ने कहा, ‘गुफा चित्रों से लेकर सोशल मीडिया तक हमारे दिमाग पर हावी होने वाले मीडिया के इतिहास, मीडिया के बदलते स्वरूप, इसके मनमाने इस्तेमाल, हंगामे, ट्रोलिंग और मीडिया का गलत इस्तेमाल जैसे विभिन्न पहलुओं का लेखा-जोखा और विश्लेषण करने की कोशिश’ लेखक नीलांबरी जोशी ने इस पुस्तक में की है।