केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ‘सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार २०२२’ से सम्मानित
सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन को
प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया के हाथो ‘सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार-२०२२’ प्रदान
पुणे : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन को सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन संचालित सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट द्वारा ‘सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार-२०२२’ प्रदान किया गया. ‘सूर्यदत्त’ के बावधन कॅम्पस स्थित बन्सी रत्न सभागार में आयोजित कार्यकर्ता मार्गदर्शन शिविर के दरम्यान ‘सूर्यदत्त’ के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया व उपाध्यक्षा सुषमा चोरडिया के हाथों उन्हें यह पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया. ‘सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार’ स्वीकार करते हुए निर्मला सीतारामन ने ‘सूर्यदत्त’ के प्रति आभार व्यक्त किए. ‘सूर्यदत्त’ के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी.
विशेष सन्मानचिन्ह जिसमे भारत का नक्शा, सन्मानपत्र और ‘सूर्यदत्त’ खास डिझाइन किया स्कार्फ के साथ माहिती पुस्तिका ऐसा इस पुरस्कार का स्वरूप था. इस समय खडकवासला के विधायक भीमराव तापकीर, विधानपरिषद के विधायक प्रा. राम शिंदे, दौंड के विधायक राहुल कुल, ‘सूर्यदत्त’ की सहयोगी उपाध्यक्षा स्नेहल नवलखा, पूर्व पार्षद दिलीप वेडे-पाटील, किरण दगडे पाटील, सरपंच पियुषा दगडे पाटील सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, “निर्मला सितारामन के कुशल कामकाज से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है. लगभग सात प्रतिशत जीडीपी के साथ हम प्रगति कर रहे. विश्वास और पारदर्शकता के आधार पर अर्थव्यवस्था आगे जा रही है. इसी कारन भारतीय लोकशाही अधिक मजबूत हो रही है. सीतारामन जी के प्रभावी नेतृत्व में भारत शाश्वत आर्थिक प्रगती करेगा, ऐसा मुझे विश्वास है. उनके यही उल्लेखनीय कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस पुरस्कार से उनका सन्मान करते हुए हमें आनंद हो रहा है.”
इसके पहले यह सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार प्रा. आनंद संकेश्वर, शास्त्रज्ञ डॉ. के. सिवन, सांसद सुप्रिया सुळे, सामाजिक कार्यकर्ते वजुभाई वाला, लेफ्टनंट जनरल डॉ. डी. बी. शेकटकर, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मनिंदर सिंग बिट्टा, श्याम जाजू, डॉ. श्रीरंग लिमये, डॉ. शकुंतला काळे, माजी राज्यमंत्री आदिती तटकरे, पोलीस अधिकारी संजय जाधव, चंद्रशेखर सावंत को प्रदान किया गया है.