Puneअवार्ड

आयआयएमएम पुणे द्वारा आश्‍विनी मल्होत्रा को जीवनगौरव पुरस्कार प्रदान

आयआयएमएम पुणे द्वारा आश्‍विनी मल्होत्रा को जीवनगौरव पुरस्कार प्रदान

पुणे: इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ मटेरियल्स मॅनेजमेंट (आयआयएमएम) पुणे शाखा द्वारा 8 वा वार्षिक सप्लाय चेन मॅनजेमेंट पुरस्कार समारोह हालहि में हॉटेल शेरटन ग्रँड में संपन्न हुआ. हरसाल सप्लाय चेन मॅनजेमेंट में सर्वोत्तम कामगिरी के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए जाते है.

इस दौरान पुरस्कार समारोह में वेकफिल्ड फुडस प्रा.लि.के व्यवस्थापकीय संचालक आश्‍विनी मल्होत्रा को जीवनगौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ मटेरियल्स मॅनेजमेंट (आयआयएमएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश कुमार शर्मा, पश्‍चिम विभाग के उपाध्यक्ष के.आर.नायर,आयआयएमएम पुणे के अध्यक्ष श्रीपाद कदम,उपाध्यक्ष श्रीवर्धन गाडगीळ,मानद सचिव अर्जुनसिंग राजपूत, कार्यक्रम के समन्वयक अमित बोरकर और आयआयएमएम पुणे के माजी अध्यक्ष टेरेन्स फर्नांडिस आदी मान्यवरों के साथ पुणे की कार्यकारिणी सदस्य और पुणे शाखा सदस्य उपस्थित थे.कार्यक्रम में आयआयएमएम के स्मरणिका भी प्रकाशन किया गया.वार्षिक पुरस्कार समारोह में उत्पादन और लॉजिस्टीक क्षेत्र के विविध कंपनीयों के सर्वोत्कृष्ट कार्य को सम्मानित किया जाता है. उत्पादन क्षेत्र में मनिषा कॉम्पोस्टेक प्रा.लि.(मायक्रो व स्मॉल एंटरप्राइज ) को, इंटरवॅल्व्ह पुनावाला लि.(मिडीयम एंटरप्राइज ) और अ‍ॅटलास कॉपको (इंडिया) लि. (लार्ज एंटरप्राइज ) को सम्मानित किया गया. लॉजिस्टिक सेक्टर में विस्तार लॉजिटेक प्रा.लि. (स्मॉल ) और अ‍ॅविन्यॉन शिपिंग प्रा.लि. (मिडीयम ) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
गरीबों के लिए शिक्षण क्षेत्र में सामाजिक कार्य में योगदान देनेवाले संघर्ष युवा प्रतिष्ठान को पुरस्कार प्रदान किया गया. संस्था की ओर से विश्वस्त ज्ञानेश्वर जगताप ने इस पुरस्कार का स्वीकार किया.
डॉ.रामकृष्णन् रमण,सुजित मेहता और मदन चांदे इन्होंने परिक्षक के तौरपर काम किया.
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन टेरेन्स फर्नांडिस व प्रसाद राव और आभार प्रदर्शन के.आर.नायर इन्होंने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button