Biharसीतामढ़ी

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन* दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान मेंआयोजित कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नागरिकों /निर्वाचको ( अस्सी वर्ष से ऊपर) को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान मेंआयोजित कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नागरिकों /निर्वाचको ( अस्सी वर्ष से ऊपर) को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रमाण पत्र भेंट कर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्षमें आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान मेंआयोजित कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नागरिकों /निर्वाचको ( अस्सी वर्ष से ऊपर) को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के पहल की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवकों सहित आने जाने की निःशुल्क परिवहन सुविधाओं और कतार रहित मतदान जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि वैसे वरिष्ठ मतदाताओं को जो मतदान के लिए मतदान केंद्र पर पंहुचने में अत्यधिक कठिनाई महसूस करते हों, के लिए फार्म 12 में आवेदन भरकर लिए जायेंगे। इस कार्य में संबंधित क्षेत्र के बी एल ओ सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदातों को अपने घर में बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा *कि आजादी के बाद से प्रत्येक निर्वाचन में आपके द्वारा मत दिया जाना, एक तरफ लोकतंत्र को मजबूत करता है दूसरी तरफ आपके द्वारा चुनावी प्रक्रिया में निरंतर सहभागिता देश के युवाओं के लिए एक नजीर है।*
जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के निमित्त उदाहरण बनने की अपील भी की गई।

उक्त अवसर पर उप विकास विनय कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा ,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण कुमार गुप्ता ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह उपस्थित थे।कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य डीपीआरओ कमल सिंह के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button