Biharसीतामढ़ी

दुर्गा पूजा–2022 के शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण आयोजन एवं विधि व्यस्था संधारण के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई संयुक्त ब्रीफिंग

दुर्गा पूजा–2022 के शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण आयोजन एवं विधि व्यस्था संधारण के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई संयुक्त ब्रीफिंग*

दुर्गा पूजा –2022 शांतिपूर्ण एवं सद्भावना आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर स्थानीय परिचर्चा भवन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग डीएम और एसपी के द्वारा की गई। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी और पुलिस के अधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक करेंगे।उन्होंने कहा कि पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पूजा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।
पूजा,विसर्जन जुलूस ,डीजे पर प्रतिबंध इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए।निर्गत लाइसेंस में निहित शर्तो के उलंघन पर कारवाई करने का निर्देश दिया गया। ब्रीफिंग में ड्यूटी का टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, कोई कोताही/लापरवाही करने पर कारवाई, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए।
किसी भी सूरत में डीजे प्रतिबंधित रहेगा। निर्देश के उल्लंघन पर कारवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि *उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।*

जिलाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जायजा लिया।
*अफवाह फैलाने वाले के मंसूबे पूरे नहीं होंगे की जाएगी सख्त करवाई*

यदि कोई मिथ्या अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों /तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153– ए एवं 505 के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी।जिले का साइबर सेल, आईटी सेल एवं जन–संपर्क विभाग का सोशल मीडिया विंग के द्वारा सभी व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल, वेब न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है।
दशहरा–2022 जिला नियंत्रण कक्ष
1 अक्टूबर 2022 के 6:00 बजे पूर्वाह्न से 7 अक्टूबर 2022 के 6:00 बजे पूर्वाहन तक समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन में प्रशाखा के दूरभाष संख्या
06226 –250 317, 06226 –250318, 06226 -250320,06226–250321 पर कार्य करेगा। 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में चलेगा। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ प्रत्येक पाली में दो QRT की टीम एवं उनके लिए बेस्ट Striking फोर्स तथा सशस्त्र बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button