आबकारी विभाग ने जप्त की 48 लीटर अवैध शराब तथा 560 किलो महुआ लाहन
रीवा एमपी: जिले भर में शराब तथा अन्य मादक पदार्थों की अवैध विक्री एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग ने इस क्रम में जिले के विभिन्न स्थानों में कार्यवाही करते हुए शराब के अवैध कारोबार के 10 दर्ज किये। इन प्रकरणों में 48 लीटर हाथ भठ्ठी से बनी अवैध शराब तथा 500 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। इन सबके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 तथा संशोधित अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, उमाकांत तिवारी, महेन्द्र सिंह तथा पुलिस बल के सदस्य शामिल रहे।
इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सागर ने बताया कि त्योंथर में सुनीता माझी के घर से 10 लीटर अवैध शराब तथा 40 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। त्योंथर ही रामसखी माझी के घर से 5 लीटर अवैध शराब तथा मुन्नीदेवी माझी के मकान से 6 लीटर अवैध शराब एवं 150 किलो ग्राम महुला लाहन जप्त किया गया। ग्राम पचामा में अरूणा साकेत के मकान से 2 लीटर कच्ची शराब एवं ग्राम बरौली में रामवतार साकेत के मकान से 5 लीटर, ज्वाला प्रसाद साकेत के मकान से 5 लीटर, सुनीता साकेत के मकान से 5 लीटर कच्ची शराब बरामत की गयी। आबकारी तथा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा ग्राम पचामा में ही राजकुमार साकेत के मकान से 10 लीटर अवैध शराब तथा 120 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। इसी गांव में मोनू माझी के मकान से 100 किलो ग्राम तथा राकेश माझी के मकान से महुआ लाहन जप्त किया गया।