अध्यात्मिक गुरू श्री श्रीकृष्ण कर्वे गुरूजी ने कहाः माताश्री सरस्वती मंदिर का कलशारोहण संपन्न
पुणे : अक्टूबरः माता श्री सरस्वती ज्ञान विज्ञान मंदिर से विश्व शांति की गूंज उठेगी. यहां पर आने वाले हर भक्त को शांति का गहन अनूभव होगा. यह विचार जाने माने भविष्यवेत्ता, दार्शनिक एवं अध्यात्मिक गुरू परमपूज्य श्रीकृष्ण कर्वे गुरूजी ने कहे.
माईर्स एमआईटी शिक्षा संस्था समूह, पुणे, भारत और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनविर्सिटी की ओर से माणा गॉव, बद्रीनाथ में निर्मित माता श्री सरस्वती मंदिर का कलशारोहण मंगलवार को अध्यात्मिक गुरू परमपूज्य श्रीकृष्ण कर्वे गुरूजी के हाथों संपन्न हुआ. इस वक्त उन्होंंने अपनी भावना रखी. पश्चात यहां पर महायज्ञ, महापूजा, भजन पूजन एवं महाप्रसाद का आयोजन हुआ.
इस मौके पर माईर्स एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड, श्रीमती उषा विश्वनाथ कराड, ज्योति कराड ढाकणे, स्वाती कराड चाटे, पूनम नागरगोजे, राजेश कराड, डॉ.पठाण, हभप हांडे महाराज, डॉ. मिलिंद पांडे, डॉ.मिलिंंद पात्रे, डॉ.महेश थोरवे एवं बडी संख्या में वारकरी संप्रदाय उपस्थित थे.
प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने कहा, तीर्थ क्षेत्र से ज्ञान तीर्थ क्षेत्र में परितर्वन करने का हमारा यह एक छोटा सा प्रयास है. इसी के तहत माता सरस्वती के मंदिर निर्माण से माणा तथा आस पास के क्षेत्र का न केवल विकास होगा बल्कि इस गाँव का धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महिमा केवल भारत में ही नहीं परंतु विश्व में प्रसारित होगा.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के धर्म तीर्थ क्षेत्रों को परिवर्तन करने का अभियान पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है. प्र्रधानमंत्री के इसी संकल्पना को आगे बढाते हुए इस मंदिर निर्माण कार्य को जोरो शोरो से चलाया गया था. इसी के तहत आज कलशारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
गौरतलब है कि इस सुंदर श्री सरस्वती मंदिर का उद्धाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारीजी के हाथो हुआ. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री. त्रिवेंद्रसिंह रावतजी उपस्थित थे. पश्चात यहां पर एक सप्ताह तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस मौके पर भारत के रेल राज्यमंत्री श्री. रावसाहेब दानवे, बद्रिनाथधाम के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा माणा गॉव के सारे सम्मानीतय पंचायत सदस्य तथा ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.