सीतामढ़ी

दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी

दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी

सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आगामी दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें पटाखों को लेकर 125 डेसीबल से कम क्षमता वाले पटाखे ही मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक किसी को पटाखा बनाने का लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगले 3 दिनों में अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर अवैध पटाखा निर्माण भंडारण की जानकारी प्राप्त कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि एनजीटी के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा।

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित सी डब्लू जे सी एमएमजेसी की समीक्षा की गई जिसमें एमजेसी मामले को शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त विनय कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, निदेशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी, डीसीएलआर सीतामढ़ी सदर, पुपरी डीपीओ आईसीडीएस के साथ सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता के साथ सबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button