अक्टूबर, 2022 से चम्बल सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों का आवागमन पूर्व की भांति प्रारम्भ किया जाएगा
इटावा यूपी: – जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राष्ट्रीय मार्ग सं0-92 (719) (इटावा-भिण्ड-ग्वालियर) मार्ग के किमी0 78 में स्थित क्षतिग्रस्त चम्बल सेतु की मरम्मत का कार्य विगत माह जून-2022 से अधिशासी अभियन्ता रा०मा० खण्ड, लो0नि0वि0, इटावा द्वारा कराया जा रहा है। मरम्मत कार्य प्रगति में होने के कारण सेतु से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन दिनांक 22.10.2022 तक प्रतिबन्धित किया गया था। अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग, इटावा द्वारा अवगत कराया गया कि चम्बल नदी सेतु के डैक स्लैब के सभी आवश्यक मरम्मत का कार्य पूर्ण करा लिये गये है, जिसके फलस्वरूप सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों का आवागमन प्रारम्भ कराया जा सकता है। उक्त के दृष्टिगत दिनांक 23 अक्टूबर, 2022 से चम्बल सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों का आवागमन पूर्व की भांति प्रारम्भ किया जाता है।