Biharसीतामढ़ी

कल दिन रविवार को नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन दौड़ का होगा आयोजन

विशाल समाचार टीम सीतामढी
नशामुक्ति अभियान को गति देने और आम आवाम को नशे से जागरूक करने के उद्देश्य से सीतामढ़ी में कल 13 नवंबर 2022 को
नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन दौड़ का होगा आयोजन

हाफ मैराथन दौड़ को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल

नशा मुक्ति अभियान को और गति देने के उद्देश्य से जिले में 13 नवंबर को आयोजित होने वाले *नशा मुक्त बिहार ,हाफ मैराथन दौड़* के सफल आयोजन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।

विदित हो कि नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर से पूर्व राज्य के सभी जिलों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना है। इस कड़ी में जिले में कल 13 नवंबर 2022 को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

रूट-रनिंग 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ से डूमरा हवाई अड्डा मैदान से,शंकर चौक,कारगिल चौक,पासवान चौक,चकमहिला मध्य विद्यालय,मधुबन चौक,बड़ी बाजार,एसबीआई बैंक मोड़ से डुमरा हवाई अड्डा मैदान पर समाप्त। होगी।

5 किलोमीटर मैराथन दौड़ -डूमरा हवाई अड्डा मैदान से कुमार चौक चौक,मर्यादा पथ (समाहरणालय रोड)विश्वनाथ पुर चौक,जेल रोड,कमला गर्ल हाई स्कूल रोड,शंकर चौक,बड़ी बाजार,एसबीआई बैंक मोड़ से डुमरा हवाई अड्डा मैदान। समाप्त।

हाफ मैराथन दौड़ 13 नवंबर 2022 को सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। सुबह 5:00 बजे से ही सभी प्रतिभागी जुटना शुरू हो जाएंगे।

मैराथन दौड़ में प्रथम श्रेणी के 5 किलोमीटर दौड़ में 16 वर्ष से कम उम्र के (बालक एवं बालिका) प्रतिभागी तथा द्वितीय श्रेणी के 10 किलोमीटर की दौड़ में 16 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला प्रतिभागी भाग लेंगे।

दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को ₹5000, द्वितीय को ₹3000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को ₹2000 एवं इसके बाद दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹1000 नगद इनाम, प्रमाण पत्र तथा टॉफी दी जाएगी।
नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन’के सफल आयोजन हेतु निर्धारित तिथि को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी विधि व्यवस्था संबंधित अपने दायित्वो का निर्वहन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पीएचइडी एवं जन सम्पर्क विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button