कमिश्नर ने मनगवां सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण
सीएम राइज स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाये – कमिश्नर
रीवा एमपी: रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने मनगवां में सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। शहीद मेजर आशीष दुबे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का विकास सीएम राइज के रूप में किया जा रहा है। कमिश्नर ने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हुई हैं। अनुशासन, साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। कमिश्नर ने कहा कि शीघ्र ही स्कूल का नवीन भवन बनाया जायेगा। जिसमें पठन-पाठन की आधुनिकतम सुविधाएं मिलेगी। विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और रूचि के अनुसार शिक्षा प्राप्त कर कैरियर का निर्माण कर सकेंगे।
कमिश्नर ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा अधोसंरचना विकास के निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि अधोसंरचना विकास के लिए प्राप्त राशि से स्कूल भवन की सामान्य मरम्मत पुताई, शौचालयों की साफ-सफाई तथा अन्य छोटे मोटे कार्य करायें। शासन द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार स्कूल में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत ले आने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद, संगीत तथा अन्य गतिविधियों का अवसर दें जिससे विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास हो सके। कमिश्नर ने प्रयोगशाला के विकास, लाइब्रोरी को व्यवस्थित करने तथा ओपन जिम परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय एसडीएम एके झा, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, प्रभारी प्राचार्य केसी अवधिया तथा प्रभारी तहसीलदार उपस्थित रही।