इंडियन सोसायटी ऑफ डिजिटल डेन्टिस्ट्री द्वारा १८ से २० नवंबर के दौरान
‘इंटरनेशनल डिजिटल डेंटिस्ट्री इम्प्लांटोलॉजी कॉन्क्लेव २०२२’ का आयोजन
केंद्रीय आरोग्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार, पुणे के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील के हाथो उद्घाटन; ८०० से अधिक डेंटिस्ट सहभागी होंगे
पुणे : इंडियन सोसायटी ऑफ डिजिटल डेन्टिस्ट्री द्वारा १८ से २० नवंबर के दौरान ‘इंटरनेशनल डिजिटल डेंटिस्ट्री इम्प्लांटोलॉजी कॉन्क्लेव २०२२’ का आयोजन किया गया है. कल शुक्रवार (दि. १८) को शाम ५.०० बजे बालेवाड़ी के होटल ऑर्किड में केंद्रीय आरोग्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार के हाथो इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन होगा. महाराष्ट्र के उच्च व तंत्रशिक्षण तथा पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील, मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज अँड ऍग्रीकल्चर के महासंचालक प्रशांत गिरबने आदी उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी इंडियन सोसायटी ऑफ डिजिटल डेन्टिस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. पंकज चिवटे ने पत्रकार वार्ता में दी. इस समय सेक्रेटरी डॉ. रत्नदीप जाधव, ट्रेजरर डॉ. विजय ताम्हाणे, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. केतकी असनानी, जॉइंट ट्रेजरर डॉ. कौस्तुभ पाटील उपस्थित थे.
डॉ. पंकज चिवटे ने कहा, “इटली स्थित कम्प्युटर एडेड इम्प्लांटॉलॉजी अकॅडमी (सीएआय, इटली) और ऑस्ट्रिया के इंटरनॅशनल अकॅडमी फॉर अल्ट्रासॉनिक सर्जरी अँड इम्प्लांटॉलॉजी (आयएयुएसआय, ऑस्ट्रिया) इन दो संस्थांओ ने इंडियन सोसायटी ऑफ डिजिटल डेन्टिस्ट्री को सपोर्ट किया है. देशभर के डेंटिस्ट को एक प्लेटफार्म पर लेकर उन्हें नए तकनीक, इनोवेशन, और डिजिटल डेंटिस्ट्री के बारे में अवगत करने का हमारा उद्देश्य है. यह तीन दिन की परिषद महत्वपूर्ण साबित होगी. इस तीन दिवस के आंतरराष्ट्रीय परिषद में अडवांस्ड मशिनरी, कंप्यूटर सिस्टिम, थ्रीडी प्रिंटिंग, स्कॅनिंग, रोबोटिक जैसे नई ट्रीटमेंट के ऊपर चर्चा की जाएगी. देशभर से ८०० से अधिक डेंटिस्ट इसमें शामिल होंगे। भारत के साथ साथ अमेरिका, इंग्लंड,, इटली, इजिप्त, ग्रीस, टर्की, ऑस्ट्रिया, पोलंड इन देशो से भी कुछ डॉक्टर्स सहभाग लेंगे. साथ ही छह देशो से एक्सपर्ट डेंटिंस्ट मार्गदर्शन करेंगे.”
डॉ. रत्नदीप जाधव ने कहा, “उद्घाटन समारोह के बाद ख्रिस्तोफ पावलोनी (डेंटल प्रैक्टिस में डिजिटल मार्केटिंग का महत्व) मार्गदर्शन करेंगे. दूसरे दिन डॉ. बरबरा सोब्जाक (इनोव्हेटिव्ह डिजिटल ट्रीटमेंट), डॉ. हाईथम शराशर (डिजिटल डेन्टिस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स), डॉ. पानोस डायमंटोपौलोस (कंप्यूटराइज इम्प्लांटोलॉजी एंड सर्जरी), डॉ. जॉर्ज झोरोग्लानिडीस (स्टॅटिक गायडेड सर्जरी व डायनॅमिक नेव्हिगेशन इन इम्प्लांटॉलॉजी), सॅण्डर पोलॅन्को (फोरडी डिजिटल वर्क फ्लो), डॉ. झेड. ब्यूरोक हासर (एम गाईड अँड डिजिटल वर्क फ्लो), डॉ. संदीप गानी (सिम्युलेशन इंटिग्रेटेड डिजिटल डेंटिस्ट्री), डॉ. निकोला डी रोबेर्टीस (झिरो बोन रिमूव्हल टेक्निक), डॉ. गुलशन मुरगई (डिजिटल डेन्टिस्ट्री में बदलते दृष्टीकोन), डॉ. सतीश पलायम (रोबोटिक सर्जरी), डॉ. परेश पटेल (डिजिटल डेन्टिस्ट्री अप्रोचेस इन मल्टिपल रिस्टोरेटिव्ह सिच्युएशन्स), डॉ. दीपक भगत (डेंटिस्ट व डेंटल असिस्टेंट में समन्वय) मार्गदर्शन करनेवाले है. मार्गदर्शन सत्रों के साथ ‘फ्यूचरिस्टिक तकनीकी का मेडिकल फिल्ड पर होने वाले परिणाम’ इस विषयपर चर्चासत्र होगा.