राजस्व प्रकरणों के निराकरण के विशेष प्रयास करें – कमिश्नर
कमिश्नर ने एसडीएम कार्यालय मनगवां का किया निरीक्षण
रीवा एमपी: रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने एसडीएम कार्यालय मनगवां का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम एके झा को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें। प्रत्येक पटवारी हल्के में हर माह कम से कम 20 अविवादित नामांतरण तथा अविवादित बटवारें के प्रकरण निराकृत करायें। सीएम हेल्पलाइन में भी सीमांकन, बटवारा तथा अन्य राजस्व कार्यों के आवेदन बड़ी संख्या में लंबित हैं। इनका समय सीमा में निराकरण करायें। ग्रामीण क्षेत्र के लिए वासस्थान दखलकार अधिनियम के तहत निजी भूमि में निवासियों के आवासी पट्टे तथा शहरी क्षेत्र में धारणाधिकार अधिनियम के तहत पात्र हितग्राहियों के पट्टे तैयार करें। राजस्व वसूली पर भी विशेष ध्यान दें।
कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। इसकी एसडीएम सतत समीक्षा करें। निर्धारित तिथि एक जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पूरे करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराये। मतदाता सूची से नाम पृथक करते समय पूरी सावधानी बरते । सत्यापन के बाद ही मतदाता सूची से नाम कांटे। गरूण एप के माध्यम से मतदाता सूची के संशोधन का कार्य करायें। कमिश्नर ने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, निर्वाचन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम परिसर में ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय एसडीएम एके झा तथा प्रभारी तहसीलदार उपस्थित रही।