लाइफ स्टाइल

नालंदा:-जज्बे को सलाम ! केदार कंठ की ऊंची व बर्फीली चोटी पर लहराया तिरंगा !

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट :

नालंदा की दो होनहार बेटियों व दो बेटों ने पूरे बिहार का किया नाम रोशन !

नालंदा की बेटी अर्पणा, प्रिया रानी, अभिषेक रंजन और राहुल कुमार ने केदारकंठ की 12,500 फिट ऊंची बर्फीली चोटी पर तिरंगा लहरा कर बिहार शरीफ सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है । ऐसे जांबाज होनहार सपूतों का बिहार शरीफ लौटते ही स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। अपने मिशन में कामयाब होकर लौटी अर्पणा सिन्हा ने खासकर मीडिया को अपनी ओर से धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मीडिया ने हमें प्रोत्साहित किया है, उससे हमारे हौसले बुलंद हुए हैं । इसकी तमन्ना है की दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा फहराकर भारत का नाम रौशन करें। अपर्णा के परिवार वालो ने भी मीडिया के प्रति आभार प्रकट किया और कहा की इसी प्रकार हमारे जिले के बच्चों को प्रमोट करते रहे ताकि आगे उन्हें अच्छा भविष्य मिल सके और इन लोगों का जो सपना है राष्ट्रीय फलक पर परचम लहराने का उसमें यह कामयाब हो सकें । केदारकंठ ट्रेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है। इस ट्रैक की ऊंचाई 300 मीटर अर्थात 12,500 फ़ीट है और यह पूरा ट्रैक लगभग 20 किमी की है, जिसे इस कपकपाती ठण्ड में इस मंजिल को नालंदा की बेटियां और दो बेटो ने तय किया है । इस कठिन यात्रा में अर्पणा, प्रिया रानी, अभिषेक रंजन और राहुल कुमार शामिल थे। नालंदा के इन बेटे और बेटियों में आगे कुछ कर गुजरने की तमन्ना साफ झलक रही है ऐसे में इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इन होनहार सपूतोंं के इस कारनामे से पूरा नालंदा गौरवान्वित हुआ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button