एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना
विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन कराया जाना है, ताकि निगम के पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा लाभार्थियों को उपयुक्त सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण/चिन्हांकन किया जा सके। विकास खण्ड भरथना/ताखा का चिन्हांकन शिविर दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 को विकास खण्ड भरथना में, विकास खण्ड महेवा का चिन्हांकन शिविर दिनांक 13 दिसम्बर, 2022 को विकास खण्ड महेवा में, विकास खण्ड चकरनगर का चिन्हांकन शिविर दिनांक 14 दिसम्बर, 2022 को विकास खण्ड चकरनगर में, विकास खण्ड बसरेहर का चिन्हांकन शिविर दिनांक 15 दिसम्बर, 2022 को विकास खण्ड बसरेहर में, विकास खण्ड जसवन्तनगर/सैफई का चिन्हांकन शिविर दिनांक 16 दिसम्बर, 2022 को विकास खण्ड जसवन्तनगर में एवं नगरीय क्षेत्र इटावा/बढपुरा का चिन्हांकन शिविर का आयोजन दिनांक 17 दिसम्बर, 2022 को विकास भवन परिसर इटावा में प्रातः 11ः00 बजे से 05ः00 तक किया जायेगा।