एडिटोरियलपूणे

पुणे में इंडियन प्लंबिंग कॉन्फरन्स अ‍ॅन्ड एक्झिबिशन के 28 वें आवृत्ती का आयोजन

पुणे में इंडियन प्लंबिंग कॉन्फरन्स अ‍ॅन्ड एक्झिबिशन के 28 वें आवृत्ती का आयोजन

पुणे: इंडियन प्लंबिंग असोसिएशन द्वारा पुणे में 1 सेे 3 दिसंबर 2022 दौरान डेक्कन कॉलेज ग्राऊंड यहाँपर इंडियन प्लंबिंग कॉन्फरन्स अ‍ॅन्ड एक्झिबिशन के 28 वें आवृत्ती का आयोजन किया गया है. इस परिषद की संकल्पना अ‍ॅडव्हान्समेंट इन प्लंबिंग फॉर बिल्ट एनव्हायरमेंट यह है. इस परिषद में बांधकाम व प्लंबिंग क्षेत्र से निगडीत 1500 से अधिक व्यावसायिक सहभागी होने की अपेक्षा है. इसमें बांधकाम व्यावसायिक,वास्तूविशारद,एमईपी सल्लागार,इंटिरियर डिझाईनर्स,प्लंबिंग से निगडीत उत्पादनो के निर्माता,प्लंबिंग कॉन्ट्रॅक्टर्स,प्रकल्प व्यवस्थापक,साईट सुपरवायझर्स इनका समावेश है,यह जानकारी पत्रकार परिषद में इंडियन प्लंबिंग असोसिएशनचे राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमीत सिंग अरोरा और इंडियन प्लंबिंग असोसिएशनच्या पुणे चॅप्टरचे अध्यक्ष निलेश गांधी इन्होंने दी.इस परिषद में गृहनिर्माण व शहरी व्यवहार मंत्रालय,निरी,आयसीआयसीआय फाऊंडेशन,विप्रो,बिल अ‍ॅन्ड मेलिंडा गेटस फाउंडेशन,लेक मॅन ऑफ इंडिया अ‍ॅन्ड रेन मॅन ऑफ बंगळुरू, नवी मुंबई महानगरपालिका और प्लंबिंग उद्योग के विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button