जसंवतनगर के हाइवे के ओवरब्रिज पर जल रहा आटो रिक्शा धू धू कर जल रहा ,
पुलिस सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम सिद्दीकी व कपिल चौधरी थाना जसवन्तनगर , (कोतवाली) मिडिया की कर रहे मजाक है और करते बदसलूकी..?
कवर भी नही करने देते है।
आप इसको जानते उसको जानते यह सबाल करते हुए नजर आये ,क्यों कि कोई बहार की नेशनल मिडिया सबाल न कर दे
वडे शर्म की वात है ,देख रहे हैं तमाशा
आगजनी में किस प्रकार याता यात को निकालते है
यही नहीं मालूम …? और आगजनी में फायर ब्रिगेड गाडी भी आधा से फौन घंटे तक घटना स्थल पर नही पहुंचा।
आटो रिक्शा किसका है।किसका नही पूछं रहे हैं आटोरिक्शा का मुंह इटावा की तरफ था।
आने जाने वाले मोटर साइकिल से बालों…
न कोई बैरियल लगवाया न साइड की दूरी पर कोई खतरे का निशान भी नही किया …
क्या trening दी गई सव इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम सिद्दीकी व कपिल चौधरी थाना जसवन्तनगर को ।
थाना जसवन्तनगर तो रामभरोसे इस प्रकार के इंस्पेक्टर , पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे तो जनता को न्याय कहा संभव
जसंवतनगर थाना के पुलिस कर्मी की न्यूज कवरेज करते समय क्या वोलते
विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल का प्रतिनिधि मौके पर था ।
कोई याता यात सुचारू नही कराया ,अपना बड़प्पन दिखाने के लिए वाकी जगहों पर खबर चल वाई जा रही है।..? दम है तो जबाव दो ..?सच छिपाया नही जा सकता।
नेशनल मिडिया विशाल समाचार पत्र आपके थाने की खामियां
को उजागर करता रहेगा..?
आपके थाने से डरने वाली नही ।