महापुरुषों के बारे में झूठी बयानबाजी करने वालों पर दर्ज करें अट्रोसिटी एक्ट मुकदमा:-हुलगेश चलवादी
पुणे :उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, महात्मा फुले और कर्मवीर भाऊराव पाटिल के बारे में गलत विवादास्पद बयान देकर महाराष्ट्र की जनता को ठेस पहुंचाई है।
इनके खिलाफ बहुजन समाज पार्टी की ओर से पुणे कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के द्वारा निषेध व्यक्त किया गया।
उस समय डां.बाबासाहेब अंम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद, बसपा के महाराष्ट्र प्रभारी हुलगेश चलवादी के नेतृत्व में उन्होंने कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।
.इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के युवाओं को नौकरी, शिक्षा, व्यवसाय से वंचित करने की साजिश रची जा रही है. और भारतीय संविधान के तहत अन्य अधिकार और लाभ, और अक्सर कानून का दुरुपयोग करके झूठे अपराध किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था के प्रति जागरूक होना जरूरी है । .रिपोर्ट में मंत्री चंद्रकांत पाटिल और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मंगलप्रभात लोढ़ा, रावसाहेब दानवे , प्रसाद लाढ, पर अट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करें। अन्यथा बसपा मैदान ,चौक रास्ता दफ्तरों पर उतरकर आंदोलन करेगी ।
इस प्रकार महाराष्ट्र बसपा प्रभारी हुलगेश चलवादी ने मिडिया से वात करते हुए कहा।
उनके प्रदेश सचिव भाऊ शिंदे, प्रदेश सचिव शीतल गायकवाड, पुणे जिला अध्यक्ष रमेश अप्पा गायकवाड,अरूण गायकवाड,सुरेखा कांबळे ,निधी वैध ,शहर युवक अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबळे,सागर खंडे, रमाकांत खंडे,तन्वीर सय्यद, राजेश इंद्रीकर , जितेन्द्र खराळेकर ,राजेश बेंगळे , प्रशांत डोलस ,बापू कुदळे,बाळासाहेब,आवारे ,प्रकाश गायकवाड, प्रसन्न कांबळे,सनी गाडे सोमनाथ वाघमारे, नितेश गायसमुद्रे,मिसळे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने निषेध फलक व नीले झंड़े लेकर उपस्थित थे उस समय कार्यकताओं ने घोषणा देकर परिसर छोडा दिया.