अवार्डइटावा

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर 75 किसान किये गये सम्मानित

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर 75 किसान किये गये सम्मानित

विशाल समाचार टीम इटावा:-

इटावा यूपी: को चै० चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर आत्मा योजनान्तर्गत कृशि इंजीनियरिंग कालेज के परिसर किसान सम्मान समारोह/कृशि प्रदर्षनी/गोश्ठी का आयोजन विधाययिका सदर सारिता भदौरिया की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम का षुभारम्भ करते हुए विधाययिका सदर सारिता भदौरिया द्वारा पुरूस्कृत किसानों को बधाई देते हुए आवाह्न किया गया कि जो तकनीक उन्होने अपनी खेती/पषुपालन/षाकभाजी उत्पादन/मत्स्य पालन में अपनायी है उसे अपने ग्राम एवं अपने निकटवर्ती ग्रामों के किसानों को भी बताये जिससे वे भी अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके। उन्होने उपस्थित किसानों से अनुरोध किया कि वह षासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी तथा देष की आर्थिक प्रगति में भागीदार बने। उन्होने किसानो से यह भी अनुरोध किया कि जैविक/प्राकृतिक विधि से मोटे अनाज का उत्पादन कर अपना और अपने बच्चों तथा देष का बेहतर स्वास्थ्य बनाने मे योगदान दे। उन्होने कृशि विभाग के 27, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के 16-16 कुल 75 किसानो को नगद पुरूस्कार, प्रषस्ति पत्र, षाल प्रदान, तरल जैव उर्वरक प्रदान कर सम्मानित किया। कृशक श्री जगदीष, श्री रामकरन तिवारी, श्री अरविन्द सिंह, ने अपनी खेती में अपनी गयी तकनीकी की प्रायोगिक जानकारी के अनुभव किसानो के मध्य साझा किये। जनपद के प्रगतिषील किसान श्री रामकरन तिवारी द्वारा टिष्यू कल्चर विधि से आलू उत्पानद की तकनीकी जानकारी किसानो को प्रदान की। श्री तिवारी जनपद के प्रथम किसान है जिन्होने अपने यहाॅ विधिवत प्रयोगषाला स्थापित कर टिष्यू कल्चर विधि से आलू उत्पादन का कार्य किया है। श्री आर०एन० सिंह उप कृशि निदेषक द्वारा किसानो के कल्याणार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। श्री कुलदीप सिंह राणा, जिला कृशि अधिकारी द्वारा बीज एवं खाद की उपलब्धता की जानकारी प्रदान की गयी। उप सम्भागीय कृशि प्रसार अधिकारी, श्री धीरज कुमार, ने कृशि मे प्रयोग होने वाले नवीन कृशि यन्त्रों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रवक्ता श्री राजेष कुमार, पी०एन०बी० किसान प्रषिक्षण केन्द्र सैफई द्वारा संस्थान में चलाये जाने वाले प्रषिक्षण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कृशि बैज्ञानिक डा० विजय बहादुर जयसवाल, श्रीमती सुनीता मिश्रा, डा० राजेष राय, देवेन्द्र कुमार चर्तुवेदी, डा० तरूण कुमार, से०नि०षो०सहा० हरीषंकर दीक्षित, से०नि० एस०एम०एस०दिनेष त्रिपाठी, श्री प्रकाष नरायण त्रिपाठी, श्री धीरेन्द्र राजपूत, विपिन राजपूत वरि० प्रा०सहा०द्वारा कृशि तकनीकी की विभिन्न विधाओं की जानकारी प्रदान की गयी। डा० आर०के०त्रिपाठी, पशुचिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन के बारे में किसानो को बहुत लाभदायक जानकारी प्रदान की गयी। जिला उद्यान अधिकारी श्री सुनील कुमार ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विशय में विस्तारपूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 पुरूश एवं 650 महिलाओं कुल संख्या 1350 किसानों द्वारा प्रतिभााग किया गया। विभिन्न विभागों के 30 स्टाल भी लगा कर किसानो को प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के सफल सम्पादन में कृशि विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा सराहनीय एवं सक्रिय सहयोग किया गया एवं श्री अषोक कुमार अग्निहोत्री से0नि0 वै०सहा० द्वारा मंच का संचालन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button