जब कोई स्कूल अथवा कालेज एवं विश्व विद्यालय के समारोह कार्यक्रम में किसी भी नेता को राजनीतिक भाषण नही देना चाहिए… क्यों वहां राजनीति नही .. कोई भी हो..
इटावा यूपी: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी मॉडल ने गुजरात मॉडल को फैल कर दिया है गुजरात मॉडल पढ़ने वाले लोग मैनपुरी मॉडल पढ़ रहे है भाजपा के लोग क्या सपने देख रहे थे मैनपुरी की जीत कोई छोटी जीत नहीं है मैनपुरी की जीत ने सपा को नई दिशा देने का काम किया है।
वे यहां एक डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे 2024 और 2027 चुनाव है अब तो चाचा भी साथ आ गए हैं मैंनपुरी मॉडल भी तैयार है 2024 ही नही 2027 भी हम जीतेंगे। सरकार जेल बदलेगी और हम लोग हर जेल में अपने नेता और कार्यकर्ता से मिलने जाएंगे और यह अन्याय ज्यादा दिन नहीं चलने वाले हैं और जिस दिन समाजवादी पार्टी ने ऐलान कर दिया जेल भरो का उसी दिन उनका अन्याय खत्म हो जाएगा। हमारे पार्टी के नेता और हम लोग बैठेंगे उसी दिन तय करेंगे कि जिस तरह से नेताजी आंदोलन करते थे उसी तरह से आगे चलाने का काम करेंगे.