कांग्रेस को राहुल गांधी की तुलना प्रभु श्री रामचंद्र से करने पर माफी मांगनी चाहिए: मुरलीधर मोहोळ
भाजपा के प्रदेश महासचिव मुरलीधर मोहोल की मांग
भाजपा के प्रदेश महासचिव ने मांग की है कि नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में जमानत पर छूटे , प्रभु रामचंद्र ने बार-बार महापुरुषों को बदनाम कर माफी मांगनी होगी और लगातार लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। उनकी तुलना प्रभु
श्री रामचन्द्र से करते हैं, जो पराक्रमी, सत्यवादी और हिन्दुओं के पूज्य है ।
मोहोळ ने यह भी कहा है कि श्री राम के अस्तित्व को नकारने से लेकर प्रभु रामचंद्र के साथ राहुल गांधी की तुलना कर श्री राम को अवमूल्यन करने और हिंदुओं की भावनाओं का उपहास करने का कांग्रेस का प्रयास गांधी परिवार के सामने घुटने टेकने की गंदी राजनीति का पतन है। .
मोहोल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा गांधी परिवार द्वारा ताड़ चाट प्रतियोगिता में आगे रहने का एक बेताब प्रयास है। कांग्रेस के तमाम नेता गांधी परिवार को बदनाम करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी की श्रीराम से तुलना करना प्रभु रामचंद्र का अपमान है। सभी गुणों के आदर्श भगवान रामचंद्र की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी चेताया कि श्रीराम के अस्तित्व को नकार कर हिन्दुओं की भावनाओं का उपहास करने वाली, श्रीराम के जन्म स्थान पर सवाल खड़ा करने वाली और सर्वोच्च न्यायालय में शपथपत्र दाखिल कर प्रभु रामचंद्र के अस्तित्व पर संदेह करने वाली कांग्रेस को कांग्रेस का अपमान नहीं करना चाहिए। राजनीति के लिए हिंदुओं के पवित्र स्थलों पर अतिक्रमण करके उनके निष्प्रभावी नेताओं की उनसे तुलना करके हिंदुओं के पवित्र स्थानों पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राहुल गांधी की श्रीराम से तुलना कर न केवल हिंदुओं बल्कि पूरे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वही सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व विचारधारा की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे कट्टरपंथी मुस्लिम चरमपंथी संगठनों से की है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि राजनीति के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल किया जा रहा है और अब जब देश में हिंदू एकजुट हो रहे हैं, तो उन्हें श्री राम भी याद आ रहे हैं।
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार हार के दौर से गुजर रही है। श्री. मोहोल ने किया।