कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं पर कार्यवाही के दिए निर्देश
रीवा एमपी:आगामी माह की समाधान ऑनलाइन के लिए एजेण्डा बिन्दु निर्धारित कर दिए गए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प ने संबंधित अधिकारियों को एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। आगामी माह के एजेण्डा बिन्दुओं में स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा योजना तथा श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की मातृ वंदना योजना के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि आगामी माह की समाधान ऑनलाइन में पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की शिष्यवृत्ति एवं छात्रवृत्ति प्राप्त न होने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान, ऊर्जा विभाग में खराब ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। समाधान ऑनलाइन में सभी विभागों के सीएम हेल्पलाइन के 100 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। एजेण्डा बिन्दुओं से संबंधित अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का तत्परता से शत-प्रतिशत निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।