कमिश्नर तथा कलेक्टर ने किया खरीदी केन्द्र का निरीक्षण
सभी एसडीएम छात्रावासों का निरीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट दें – कलेक्टर
रीवा एमपी: रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर तथा कलेक्टर ने ग्राम पटेहरा में धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित किसानों से उपार्जन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि उपार्जित धान का तत्काल उठाव करा के भण्डारण करायें। खरीदी केन्द्र में किसानों से ली गयी धान को व्यवस्थित रूप से स्टेक लगाकर भण्डारित करें।
कलेक्टर श्री पुष्प ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि केवल पंजीकृत किसानों से ही अच्छी गुणवत्ता की धान ली जायेगी। कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से धान उपार्जन का प्रयास न करें। खरीदी लगभग समाप्त हो रही है जो किसान शेष बचे हैं वे अपना स्लाट बुक करके धान का उपार्जन करायें। खरीदी केन्द्र में किसानों के बैठने, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था न होने तथा तय मात्रा से अधिक मात्रा में किसानों से धान लेने की शिकायत पर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार लगायी कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार समुचित व्यवस्था करें। जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। निरीक्षण के समय एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।