अवार्ड

शिल्पा शेट्टी के हाथों सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट्स को, बेस्ट मल्टिडिसिप्लिनरी एज्युकेशनल इन्स्टिट्यूट’ अवार्ड प्रदान

शिल्पा शेट्टी के हाथो सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट्स को, बेस्ट मल्टिडिसिप्लिनरी एज्युकेशनल इन्स्टिट्यूट’ अवार्ड प्रदान

ग्लोबल बिझनेस अवार्ड्स समारोह में प्रसिद्ध चित्रपट अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथो सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट्स को ‘बेस्ट मल्टिडिसिप्लिनरी एज्युकेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ महाराष्ट्र इन ऑफरिंग व्हेरियस कोर्सेस इन इमर्जिंग सेक्टर्स अवार्ड’ प्रदान
महाराष्ट्र में उदयोन्मुख क्षेत्र के कोर्स देनेवाली सर्वश्रेष्ठ बहुशाखीय शिक्षा संस्थान के रूप में सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट्स को ‘ग्लोबल बिझनेस अवार्ड’ प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथो प्रदान

पुणे : सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स को हाल ही में मुंबई के होटल ललित में आयोजित एक समारोह में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथो ग्लोबल बिजनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। ‘सूर्यदत्त’ को उभरते क्षेत्रों में पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ बहु-विषयक शिक्षण संस्थान के रूप में सम्मानित किया गया।

सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, उपाध्यक्ष और सचिव सुषमा चोरडिया के साथ ‘सूर्यदत्त’ परिवार की रेणुका घोसपुरकर, पूजा विश्वकर्मा, अभिश्री मोरे ने शिल्पा शेट्टी से यह पुरस्कार स्वीकार किया। इस अवसर पर रेणुका घोसपुरकर और पूजा विश्वकर्मा ने शिल्पा शेट्टी के फिल्मी सफर को दर्शाती एक स्क्रैपबुक पेश की। यह स्क्रैपबुक सूर्यदत इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (SIFT) में फैशन डिजाइनिंग के छात्रों द्वारा बनाई गई है।

विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘ग्लोबल बिजनेस अवार्ड्स’ से सम्मानित किया जाता है। शिक्षा से लेकर आरामदायक जीवन शैली तक विविध क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को चुनकर उन्हें सम्मानित किया जाता है।

प्रो डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, “सूर्यदत्त शिक्षण संस्थान शिक्षा की विभिन्न शाखाओं का एक गुलदस्ता है। यहां स्कूल से लेकर कॉलेज, डिग्री, डिप्लोमा, मास्टर डिग्री और पीएचडी जैसी सभी तरह की शिक्षा दी जाती है। बिझनेस मॅनेजमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, कॉमर्स, ट्रॅव्हल टुरिझम अँड हॉस्पिटॅलिटी मॅनेजमेंट, कॉम्प्युटर ऍप्लिकेशन्स, इनेटेरियर डिझाईन, फॅशन डिझाईन, इव्हेंट मॅनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, अनिमेशन, विधी, सायबर सुरक्षा, फिजिओथेरपी, फार्मसी, नर्सिंग, फिल्म मेकिंग, ब्युटी अँड वेलनेस, हेल्थ अँड फिटनेस, परफॉर्मिंग आर्टस् जैसे कई पाठ्यक्रम यहाँ पढ़ाये जाते है. ‘एनरीचिंग करिअर्स अँड एनहानसिंग लाईव्ह’ ये टॅगलाईन लेकर सूर्यदत्त में वर्ल्ड क्लास और सर्वांगीण विकास की शिक्षा दी जाती है. साथ ही राष्ट्र निर्माण के कार्य योगदान देनेवाले युवकों को तैयार करने का काम किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button